लोनी पुलिस की गुंडागर्दी थाने में अधिवक्ता को पीटा

लोनी में अधिवक्ता के साथ हुआ जान लेवा हमला व मारपीट में जब अधिवक्ता को बेहोशी व घायल अवस्था मे लोनी थाना ले जाया गया तो थाने पर तैनात दरोगा ने साथ गये अधिवक्ता को मारा पीटा तथा इनपेक्टर लोनी ने भी अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी करते हुए धमकाया लोनी तमाम अधिवक्ताओं का तहसील व निबंधक कार्य बन्द कर हड़ताल पर जाने का ऐलान