ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल के 10 वी की छात्रा कहेफ अंजुम ने प्रदेश में 98% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया
रिपोर्टर – ग्यासुद्दीन
दैनिक क्यूँ न लिखुँ सच

गौरेला पेंड्रा मरवाही/ जिले के ग्रीनवैली कान्वेंट स्कूल में पढ़ रही 10 वी कक्षा की छात्रा कहेफ अंजुम जो कि टीकर कला, पेंड्रारोड की रहने वाली है। 10 वी बोर्ड में 98% के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जीपीएम जिले में टॉप कर जिले के साथ साथ शहर और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। उनसे पूछने पर उन्होंने इशका श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षकों को दिया, सभी लोगो ने मुह मीठा कराकर छात्रा को बधाइयाँ दी।