
एटा में ‘हर घर स्वच्छ जल’ योजना को पलीता लगाती सीवर लाइन
अंधी मोड़ के पास सीवर वालों ने तोड़ी जलापूर्ति की पाइप लाइन
एटा। एटा में केन्द्र सरकार की हर घर स्वच्छ जल योजना को सीवर लाइन पलीता लगा रही है। इस योजना के तहत लगभग दो माह पूर्व अंधी मोड़ के आस-पास के क्षेत्र में घर-घर कनेक्शन देकर जलापूर्ति शुरू की गई थी। खारे पानी के इस क्षेत्र में नगरपालिका का पानी मिलने लोगों को बड़ी प्रसन्नता हुई थी और उन्होंने आर.ओ. प्लान्ट से पानी की बोतलें भी मंगाना बंद कर दिया था। लेकिन लोगों की खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रही। पूरे शहर को नरक बना चुकी सीवर लाइन का कार्य अंधी मोड़ पर जैसे ही शुरू हुआ सबसे पहले पानी की पाइप लाइन बंद कर दी गई। लोगों को नगरपालिका का स्वच्छ जल मिलना बंद हो गया। दो माह के बाद कई दिनों से सीवर कार्य आगे बढ़ गया है लेकिन जलापूर्ति की पाइप लाइन अभी तक नहीं जोड़ी गई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की फिर समस्या पैदा हो गई है।
नगरपालिका न जाने क्यों सीवर वालों की मनमानी पर मौन धारण किये हुए है, इन्होंने पूरे शहर में गलियों और सड़कों को खोदकर डाल दिया है और जिस क्षेत्र में कार्य पूर्ण कर दिया गया है वहां भी गलियों को पूर्व की स्थिति में करने हेतु नहीं बनवाया गया है। कुछ ही दिनों बाद बरसात आने वाली है जिससे पूरा नगर त्राहि-त्राहि कर उठेगा।
नगरपालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को तत्काल इस क्षेत्र में जलापूर्ति चालू कराने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए ताकि लोगों को नगरपालिका के द्वारा घर-घर पहुंचने वाला पानी मिल सके।