
एटा– थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते हुए 03 जुआरियों को ताश के पत्तों एवं नगदी सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जुआरियों व सटोरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा 03 जुआरियों को 52 ताश पत्तों व 4080 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 13.05.2022 को समय करीब 19:40 बजे गश्त करते समय थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा 03 जुआरियों को 52 ताश पत्तों व 4080 रुपये सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता-
- धर्मेंद्र पुत्र कल्लू निवासी खरैटी थाना निधौली कला एटा
- शाहिद पुत्र मु० सिद्दीकी निवासी होर्ची थाना निधौली कलां एटा।
- दिनेश पुत्र शैतान निवासी जरीन उर्फ भुर्रका थाना सिकंदरा राव जनपद हाथरस
बरामदगी
- 4080 रुपये व 52 ताश के पत्ते। गिरफ्तार करने वाली टीम –
- उ०नि० श्री उदयवीर सिंह
- का० अंकित मालिक
- का० संजीव कुमार
- का० राहुल कुमार
- का० हरवीर