राष्ट्रीय लोकअदाल में मां सरस्वती का पूजन संदीप जैन जनपद न्यायाधीश किया

आर्यावर्त बैंक के कैंप का फीता काटा जनता को ५०प्रतिशत छूट पर कर्ज वापस करने का सुनहरा मौका न गवाऐ
भारत संचार निगम लिमिटेड एटा की रिकवरी पर ५० प्रतिशत तक छूट पाऐ
शम्भू नाथ सिंह कोतवाल कोतवाली नगर की सुरक्षा
व्यवस्था की जांच
एटा। विश्लेषण एवं सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायालय स्तर पर राष्ट्रीय लोकअदाल जनपद एटा में संदीप जैन अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश एटा एवं नरेन्द्र सिंह सचिव/अपर जिला जज , सोरभ वर्मा मुख्य दण्डा अधिकारी , साधना गुप्ता १८ नम्बर कोर्ट न्यायाधीश, विनोद कुमार अपर जिला जज कोर्ट नम्बर ८ आदि न्यायाधीश एवं शाशकीय अधिवक्ता विनय शर्मा, विनोद गुप्ता, आदि मौजूद रहे है, नरेन्द्र सिंह इंचार्ज वसटेण्ड चोकी , शंकर सिंह इंचार्ज सिविल लाइन चौकी एवं हजारों पुरुष कांस्टेबलों थे, शम्भू नाथ सिंह कोतवाल कोतवाली नगर मय हमरा फोर्स के मोजूद रहे और पुलिस फोर्स मुस्तेद मिला है,