जनपद एटा ।

एटा~ थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा थाना निधौली कलां पर पंजीकृत मुअस- 19/2022 धारा 60 आबकारी अधि० व 420,467,468,471 भादवि० में वांछित अभियुक्त अनमोल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम सीतारामपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा सम्बन्धित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही किंजा रही है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
- अनमोल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम सीतारामपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा
गिरफ्तार करने वाले अधि०/कर्मचारीगण –
- उ०नि० श्री रमेशचन्द्र उपाध्याय
2.का० प्रिंश चौधरी
3.का० रामेश्वर सिंह