
कासगंज।पचलाना स्थित जिला जेल में बंद कैदी की बीती शाम अचानक बिगड़ी तबीयत,
कल शाम से उल्टी और दस्त से था बीमार,
जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती उपचार के दौरान हुई मौत,
मृतक के भाई आचार्य गोविंद दुबे को अपने मृतक भाई अनिल दुबे के8 मौत पर संदेह, न्यायिक जाँच की की माँग,
हत्या और गैंगस्टर के मामले में मृतक अनिल दुबे था जेल में निरुद्ध,
म्रतक मूल रूप से एटा जनपद के गाँव कसेला थाना जैथरा का मूलरूप से था रहने वाला,
जुलाई 2021 में प्रशासनिक आधार पर एटा जेल से ट्रांसफर होकर भेजा गया था कासगंज पचलाना जेल,
सूचना के बाद कासगंज जिला अस्पताल पहुंचे परिजन,
जनपद एटा की कोतवाली नगर में ऑटो चालक की हत्या के बाद ऑटो लूटने के मामले में जेल काट रहा था मृतक अनिल दुबे,
कासगंज जनपद की जिला जेल का मामला।