
जमीन में हिस्सा न मिलने पर बेटे ने की बाप की हत्या: गिरफ्तार
कासगंज।दिनांक 10/11_5_2022 को थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव नगला चिना में अपने खेत पर सो रहे वृद्ध किसान कालीचरण पुत्र स्व. वेदराम के पुत्र सुभाष चंद्र ने थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत मु.अ.सं. 96/22 धारा 302 मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पिता की सिर में वार कर हत्या कर दी गई है!
उक्त हत्या की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा क्षेत्राधिकारी पटियाली आर. के तिवारी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसनें 48 घंटे के अन्दर सी डी आर, लोकेशन. सुरागरसी पारसी तथा अन्य तथ्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले काली चरन के पुत्र सुरेश को गिरफ्तार कर लिया जिसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का कुछ समय पूर्व स्वर्ग वास हो गया था तथा उसने दूसरी शादी कर ली थी उसकी 11 साल की लड़की भाई सुभाष के पास रहती थी, उसने पिता से जमीन में अपना हिस्सा मांग की जिसे काली चरन ने साफ इंकार करते हुए कहा कि तुझे हिस्सा नहीं मिलेगा तेरी लड़की को मिलेगा इस पर उसने खाना खाकर खेत पर सोने गए पिता की कुल्हाड़ी सिर में मार कर हत्या कर दी! पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया!