ब्रेकिंग न्यूज
दो दिन से दिनेश नगर में खड़ा है लावारिस रिक्शा
नही है पुलिस विभाग को सूचना

एटा। जनपद एटा के मौहल्ला दिनेश नगर में निकट मोर्निंग बैल्स पब्लिक स्कूल के पास राजेंद्र पाण्डेय मास्टर वाली गली में दो दिन से लावारिस टिर्री (रिक्शा) खड़ी कर चालक रफूचक्कर हो गया।
बताते चलें मौहल्ले वालों से पूछताछ पर पता चला परसों दोपहर ढाई बजे कोई टिर्री (रिक्शा) गली मे खड़ा कर गया है। गली वालों ने आसपास के क्षेत्र मे काफी पता किया पर कुछ पता न चल सका, मौहल्ले वालों को डर है कोई हादसा का शिकार तो न हो गया टिर्री से । खबर लिखे जाने तक थाने में किसी ने सूचना नही दी है।