विहिप ने की माता मंदिर परिक्रमा मार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त रखने की मांग

एटा! विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान के नेतृत्व मे विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरगं दल का एक प्रतिनिधि मन्डल आज शुक्रवार को जीटी रोड स्थिति पं0 दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के निकट माता मंदिर के परिक्रमा मार्ग से विगत दिनो नगर पालिका परिषद के माध्यम से हटवाऐ गऐ अवैध कब्जे के बाद कुछ लोगों द्वारा पुन: कब्जा करने की समस्या के सन्दर्भ में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल से मिलने गया ! विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरगं दल के कार्यकर्ताओं ने उक्त सन्दर्भ में एक ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को देकर यह स्पष्ट किया है कि यदि खाली हुऐ परिक्रमा मार्ग पर किसी ने भी खोखा रख अवैध कब्जा करने का प्रयास किया तो विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल सडकों पर आन्दोलन करेगा ! ञापन देने वालों में प्रभात कुलश्रेष्ठ, शिवम गुप्ता, ब्रजकिशोर राठौर, विजय गुप्ता, सौरभ सोलंकी, अनुज गुप्ता,दीपक चौहान , सुनील, रामलखन, विकास चौधरी, मुकेश कुमार राठौर, मनोज कुमार, महामडंलेश्वर राजीव लोधेश्वर महाराज आदि लोग मौजूद रहे !