
एटा ~ थाना सकीट पुलिस द्वारा हत्या की घटना में नामजद अभियुक्त द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर माननीय न्यायालय से पीसीआर लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सकीट के नेतृत्व में थाना सकीट पर पंजीकृत मु0अ0सं- 39/2022 धारा 302/307 भादंवि जिसमें अभियुक्त सत्यदेव उर्फ नीटू पुत्र उमेश चंद्र निवासी ग्राम रजपुरा थाना सकीट द्वारा मुनेश पुत्र हरिविलास की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें माननीय न्यायालय में मुख्य अभियुक्त सत्यदेव उर्फ नीतू थाना सकीट एटा ने दिनाक़ 06.05.2022 को आत्मसमर्पण कर दिया था। मा० न्यायालय से प्रभारी निरीक्षक सकीट द्वारा अनुमति प्राप्त कर आज दिनांक 13.05.2022 को अभियुक्त सत्यदेव उर्फ नीटू पुत्र उमेश चंद्र निवासी ग्राम रजपुरा थाना सकीट एटा का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त किया गया तथा मुनेश की हत्या में प्रुयक्त आला कत्ल देसी तमंचा 315 बोर को अभियुक्त सत्यदेव की निशांदेही पर हरिकिशनपुर कच्चे मार्ग के पास निर्माणाधीन मंदिर के पास खाली पड़े खेत/बंजर भूमि में खड़ी झाड़ियों से बरामद किया गया है। जिसके संबंध में अभियुक्त सत्यदेव उर्फ नीटू उपरोक्त के विरुद्ध मुअस०- 55/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानस्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः
- सत्यदेव उर्फ नीटू पुत्र उमेशचंद्र निवासी ग्राम रजपुरा थाना सकीट एटा
पुलिस टीम
- प्र०नि० श्री संजीव कुमार चौधरी
- उपनिरीक्षक श्री जोगेंद्र सिंह
- का० राजेश कुमार
- का० रामवीर यादव
- चा०है०का० रामावतार सिंह।