स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम से झोलाछापों में दहशत – बाबसा बसुंधरा अवागढ जलेसर में झोलाछापों को थमाऐ नोटिस –

ब्रेकिग न्यूज – स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम से झोलाछापों में दहशत – बाबसा बसुंधरा अवागढ जलेसर में झोलाछापों को थमाऐ नोटिस – जबाब न देने पर होगी एफआईआर — डा. सर्वेश कुमार डिप्टी सीएमओ


एटा।आज गुरूवार को जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं सीएमओ डा उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ ( अवैध चिकित्सा व्यवसाय) डा सर्वेश कुमार की टीम द्वारा बाबसा में जनता क्लीनिक एवं वसुंधरा में राजू मेडीकल स्टोर के अन्दर संचालित अवैध क्लीनिक व किला रोड अवागढ पर डा. शिवकुमार के अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही करते हुऐ रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र न दिखाने पर नोटिस थमाते हुऐ एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है! इसी तरह जलेसर में डा. रामबाबू कुशवाह के रजिस्टर्ड हॉस्पीटल का भी निरीक्षण किया गया जहां रजिस्टर्ड चिकित्सक न पाऐ जाने पर जबाब मांगा गया है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks