
दो जिन्दगि यों के साथ दो प्रेम प्रसंगों का अन्त , दोनो हत्याओं का आरोपी गिरफ्तार.
कासगंज,दिनांक 14/07/21 को रहीस अहमद पुत्र मजीद नि. मो. मोहन ने थाना कासगंज में एक तहरीर दी कि उसका पुत्र चांद मियां उसी दिन गाँव ढिलावली, थाना कासगंज . जाने की कह कर घर से गया था लेकिन वापस नहीं आया, पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी के प्रयास किये गए लेकिन बरामदगी नहीं हो सकी!
कुछ दिन पूर्व चांद मियां का रिश्ते दार शादाब पुत्र शहजाद और जाकिर पुत्र रहीस कपड़े की फेरी लगाने गाँव ढिलावली गये जहाँ उनके द्वारा गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा पता लगा कि मदनलाल उर्फ पुत्तू लाल ने अपने किसी साथी के साथ चाद मियाँ की हत्या संभावित है!
उक्त बात का पता चलने पर रहीस ने थाना कोतवाली कासगंज में पुनः लिखित तहरीर 11/05/22 को दी जिसमें मदन लाल उर्फ पुत्तू लाल पुत्र परसादी के खिलाफ 271/22 धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया!
घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा सी ओ सदर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में टीम का गठन कर तथ्यों सहित घटना का सफल अनावरण करने के निर्देश दिए!
पुलिस ने तथ्यों के आधार पर मदन लाल को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी! मदन लाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले रहीस उसके पास आया था तथा उसने बताया था कि हम पिता _पुत्र बकरी चराते है, हमारे पास बकरी बाधने की जगह नहीं है , उसने घर के बराबर में ही जगह दे दी, रहीस और उसका लडका चांद मियां उसके घर में रहने लगे, चांद मियां ने नमक हरामो करते हुए, मदनलाल की बेटी से संबंध बना लिए पता चलने पर उसने चांद मियां की मारपीट भी की और उसे घर से भगा दिया, लेकिन चांद मियां माना नहीं और गांव में आवाजाही जारी रखी, जब मदनलाल परेशान हो गया तो उसने गाँव के ही एक दोस्त बुद्ध सेन पुत्र राजाराम के साथ मिलकर 4/7/21 को चांद मियां को बुलाकर शराब पिलाई और फिर अमर पुर घाट पर ले जाकर सिर में पत्थर मारकर ठिकाने लगा दिया और लाश काली नदी में फैक दी!
उसने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से ही बुद्ध सेन का उसके घर काफी आना जाना हो गया और बुद्ध सेन ने भी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी मूर्ति देवी से अवैध संम्बंध बना लिए, और उसपर दवाब बनाने लगा कि उसे घर आने जाने से रोका तो वह चांद मियां की हत्या को खोल देगा, इस पर तंग आकर अपनी पत्नी मूर्ति देवी के साथ मिलकर देशी तमंचे से गोली मारकर कर तथा हंसिये से सिर पर चोट मारकर बुद्ध सेन की हत्या कर दी जिसका मुकदमा मु.अ. सं. 471/21 धारा 302 के अन्तर्गत थाना कासगंज में दर्ज है, इस तरह बफा का बदला बेवफाई पुत्तू लाल को मिला और दो जिन्दगियों के साथ फिल्मी कहानी की तर्ज पर दो प्रेम प्रसंगों का अन्त हो गया! पुलिस ने मदनलाल उर्फ पुत्तू लाल तथा उस की पत्नी मूर्ति देवी को हत्या में प्रयुक्त देसी तमंचे , हसिया सहित, तथा चांद मियां के आधार कार्ड सहित गिरफ्तार कर लिया!
डॉ विनय शौनक चीफ़ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज़ कासगंज!