राजेश मीणा का अलीगंज कोतवाल बनने पर नगर के प्रथम नागरिक ने किया भव्य अभिनंदन

अलीगंज ( एटा ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा विगत दिवस तीन थाना प्रभारियों के फेरबदल के क्रम में कोतवाली अलीगंज के कोतवाल बनाऐ गऐ मधुर व्यवहारशाली इंस्पेक्टर राजेश मीणा का चार्ज ग्रहण करने के पश्चात नगर के प्रथम नागरिक एवं पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू द्वारा कोतवाली परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ माल्यार्पण भव्य अभिनंदन किया तो वहीं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजू ने इस अवसर पर मिरहची थाने के लिए स्थानान्तरण किऐ गऐ अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिहं को भावभीनी विदाई दी ! इस खास मौके पर उपनिरीक्षक नितिन कुमार, आरक्षी सतीश , कम्यूटर आप्रेटर शब्बू हुसैन, पूर्व प्रधान सुमोर भानूप्रताप सिहं राठौर, नवीन तोमर, लोकपाल सिंह शाक्य, गौरव गुप्ता आदि काफी लोग मौजूद रहे !