एटा ब्रेकिंग

थाना बागवाला में एक पैदल चलते राहगीर को तेजी से आते ट्रक ने कुचला।
युवक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत।
मृतक मैनपुरी जिले का रहने वाला बताते है।
युवक अपने बहनोई के घर थाना बागवाला क्षेत्र के गाँव कुमरपुर आया हुआ था।
मौत की सूचना पाकर परिवारीजनों में छाया मातम।
युवक को टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने पकडा़।
पुलिस द्वारा शव को एटा मोर्चरी हाउस पर पहुँचा गया।