
ग्राम विकास पर जिलाधिकारी का विशेष ध्यान! ए. डी.ओ. पंचायत अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रस्तुत करें रिपोर्ट अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा!
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज यहाँ कलैक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज, ग्राम्य विकास, एवं लघु सिंचाई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षैत्रों के विकास एवं योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए समस्त ए. डी.ओ. पंचायत अपने क्षेत्र का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें , अन्यथा इनका वेतन रोक दिया जायेगा, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में एक माडल ग्राम बनाया जायेगा, बैठक में बताया गया कि 178 पंचायत भवनों का कार्य पूरा हो चुका है , 15 अवशेष हैं आप्रेशन कायाकल्प मामले में आधे अधूरे कामों को पूरा करके पूर्ण रूप से संतृप्त कराऐं, शौचालय, हैन्ड पंपों की स्थिति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें!