
एटा– पुलिस फैमिली वेलफेयर “वामा सारथी” कैलेंडर के अनुसार अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती शिखा सिंह के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन जनपद एटा में 05 दिवसीय समर कैंप/हॉबी क्लासेस का हुआ सकुशल समापन। पुलिस फैमिली वेलफेयर "वामा सारथी" कैलेंडर के अनुसार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद-एटा के निर्देशन एवं स्थानीय अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती शिखा सिंह (धर्मपत्नी एसएसपी सर एटा) के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन जनपद एटा में 05 दिवसीय समर कैंप/हॉबी एक्सक्लासेस का आयोजन दिनांक 05-05-2022 से 09-05-2022 तक सकुशल संपन्न कराया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी / कर्मचारी तथा पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों (योगा, फैमिली प्लानिंग, डांस, गाना, साज-सज्जा, एनर्जी ड्रिंक, सैलिड मेकिंग आदि) में भाग लिया गया। कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय उपाध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती रेणुका सिंह (धर्मपत्नी एडिशनल एसपी , एटा), प्रभारी निरीक्षक महिला थाना- श्रीमती नंदनी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन एटा - श्री हरपाल सिंह, प्रभारी पुलिस फैमिली वेलफेयर - श्री वीरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।