
एटा ~ थाना पिलुआ पुलिस ने कराया अवैध शराब का विनिष्टीकरण, करीब 3,89,96,160 रुपए की अवैध शराब की गई नष्ट।
…………….…………………………. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नायब तहसीलदार सदर एटा श्री सारस्वत अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पिलुआ पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुये वर्ष 2017-2018 तथा 2019 के 18 अलग-अलग अभियोगों में माल विनिस्टीकरण कराते हुए जेसीबी से थाना परिसर में गड्ढा खुदवाकर अवैध अंग्रेजी एवं देसी शराब नष्ट कराई गई। जिसकी अनुमानित कीमत व विवरण निम्नवत है।
1 – देसी शराब की 6506 पेटी शराब अनुमानित कीमत – 2,18,60,160 रुपये।
2 – अंग्रेजी शराब की 2040 पेटी अनुमानित कीमत – 1,71,36000 रुपए।
शराब की कुल नष्ट की गई पेटी – 8546।
*नष्ट की गयी कुल शराब की अनुमानित कीमत 3,89,96,160 रुपये **