
आज दिनांक 10.05.2022 को एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मासिक पंचायत का आयोजन किया गया उक्त पंचायत में सर्वप्रथम डीजल, पेट्रोल, बिजली, गैस आदि की मूल्य वृद्धि का विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों ने लंबित समस्याओं पर गहन चर्चा की एवं संगठन विस्तार सहित संगठन की लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु बृहद आंदोलन चलाने के लिए रणनीति तैयार हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसील एवं थानों पर विरोध प्रदर्शन करने की रूपरेखा बनाई गई उक्त पंचायत के अंत में जिलाधिकारी एटा को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा उक्त पंचायत में निम्नलिखित मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया गया।
01 :- चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के बकाया बिधुत बिल माफ करने एवं फ्री बिजली देने की घोषणा की गई थी जिसे तत्काल लागू किया जाए ।
02 :- भारी विद्युत कटौती से किसान, नौजवान, बच्चे, गरीब मजदूर बहुत परेशान है अधीक्षण अभियंता बिधुत से तत्काल समस्या का समाधान कराया जाए एवं आम जनमानस को निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए ।
03 :- वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त चिकित्सक नहीं बैठते हैं बिना छुट्टी लिए ही अधिकांश चिकित्सक गायब रहते हैं लंबे समय से अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की व्यवस्था नहीं की जा रही है पर्याप्त दबाओ की उपलब्धता भी नहीं है जो प्राइवेट स्टाफ काम कर रहा था उसको कालेज के प्रिंसिपल ने निकाल दिया है जिससे व्यवस्थाएं और खराब हो गई हैं तत्काल व्यवस्थाओं को सही कराया जाए ।
04 :- एटा शहर के बंदी वाले दिन मंगलवार को गांधी मार्केट में लगने वाले बाजार से जाम होने की वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों कॉलेज आने वाली छात्राओं एवं आम जनमानस को काफी दिक्कत होती है बाजार को किसी खुले स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ।
05 :- जनपद की तहसीलों में विगत 2 वर्षों से अधिक समय से तैनात लेखपालों को तत्काल प्रभाव से दूसरी तहसीलों में स्थानांतरित किया जाए ।
06 :- किसान नेताओं पर प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमे दिखाए गए हैं जिन्हें तत्काल समाप्त कराया जाए उपरोक्त समस्याओं सहित आदि लंबित समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री – तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक संजीव प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक हरी सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सीतलपुर – राजीव सोलंकी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह यादव – अरविंद शाक्य, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, युवा प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार – अवधेश यादव, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष मनदीप यादव, शिव शंकर फौजी, रवि चौधरी, बबलू नागर, ओमपाल शास्त्री, हाकिम सिंह, सोमेश कुमार, राजीव यादव, देवकीनंदन लोधी, प्रेमपाल सिंह लोधी, झम्मन सिंह वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।