
एटा– थाना निधौलो कलां पुलिस को मिली बड़ी सफलता , निधौली कलां पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी एवं रिफिलिंग करने के मामले में वांछित चल रहे एक,25000/- रु0 के पुरुस्कार घोषित शराब माफिया को किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कला पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है।
घटना क्रमानुसार आज दिनांक 10.05.2022 को थाना निधौली कला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी एवं रिफिलिंग करने के मामले थाना निधौली कलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/22 धारा 60 आबकारी एक्ट व 420/467/468/471 भादवि0, व मु0अ0सं0 49/21 धारा 60(63) आबकारी एक्ट व 420 भादवि के अभियोग में वांछित चल रहे एक ₹25000 के पुरस्कार घोषित शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- रिंकू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजबहादुर उर्फ पप्पू निवासी ग्राम गूदरगंज थाना निधौली कलां जनपद एटा गिरफ्तार करने वाली टीम –
- SI/IC उदयवीर सिंह
- उ0नि0 जयमल सिंह
- का0 1141 सौरव सागर
- का0 1507 अंकित कुमार