
एटा।शहर में प्रत्येक मंगलवार को गोदाम चौकी से लेकर प्रैक्टिस गर्ल्स इंटर कॉलेज तक मंगलवार बाजार लगता है जिसके कारण जिला अस्पताल में महिला अस्पताल के गेट पर मेडिकल कॉलेज का गेट भी बंद हो जाता है जहां सड़क की पटरी पर दोनों तरफ दुकानों के सामने मंगलवार बाजार में आने वाले दुकान अस्थाई दुकान है चारपाई तखत हथ ठेले आदि लगाकर सड़क घेरते हैं । दुकानदार अपनी दुकान के सामने लगने वाले फड़ वालों से फड़ का किराया प्रतिदिन के हिसाब से वसूलते हैं जबकि है किराया नगर पालिका परिषद को वसूलना चाहिए मंगल बाजार अघोषित एवं अवैध रूप से गांधी मार्केट में लगता है जिस दिन मरीजों को आकस्मिक सेवाओं एंबुलेंस अग्निशमन स्कूल वाहन और चार पहिया वाहन तो क्या दो पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है यदि साप्ताहिक बंदी के दिन मंगल बाजार लगना आवश्यक ही है तो प्रशासन अन्य किसी खाली स्थान पर साप्ताहिक बंदी के नियम का कड़ाई से पालन कराते हुए अन्य किसी खाली उचित स्थान पर मंगल बाजार लगवाने की व्यवस्था करें गरीब फड़ वाले दुकानदारों की रोजगार का भी नुकसान ना हो ।