पूरे महीने आयोजित होंगे महिला नसबंदी व आईयूसीडी नियत दिवस
एटा,

परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता व स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मई में महिला नसबंदी व आईयूसीडी के नियत दिवसों का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही जनपद में प्रतिमाह अंतराल दिवस, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, खुशहाल दिवस जैसे दिवसों पर लोगों को परिवार नियोजन व परिवार नियोजन साधनों के विषय में जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक परिवार नियोजन साधनों की पहुंच बढ़ाने व परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से मई माह में महिला नसबंदी व आईयूसीडीके नियत दिवसोंका आयोजन किया जा रहा है।कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन करते हुए अलग-अलग दिवसों पर अलग – अलग प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला नसबंदीव आईयूसीडी के नियत दिवसों का आयोजन कियाजाएगा।
10 मई को ब्लॉक अवागढ़ में महिलानसबंदी नियतदिवस, 12 मई को ब्लॉक निधौली कलां में आईयूसीडी व महिला नसबंदी नियत दिवस, एवं 13 मई को ब्लॉक निधौली कलांमें आईयूसीडी नियत दिवस, 16 मई को ब्लॉकजैथरा में आईयूसीडी दिवस,16 मई को शीतलपुर में महिला नसबंदी दिवस, 20 मई को ब्लॉक सकीट में महिला नसबंदी नियत दिवस, व 20 मई को ब्लॉक मिरहची में आईयूसीडी नियत दिवस, 21 मई को ब्लॉकसकीट में आईयूसीडी नियत दिवस,23 मई को ब्लॉक अवागढ़ में आईयूसीडी नियत दिवस, 27 मई को ब्लॉक मिरहची में आईयूसीडी व महिला नसबंदी नियत दिवस एवं 31 मई को ब्लॉक सकीट में आईयूसीडी नियत दिवस का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि नसबंदी व आईयूसीडी के नियत दिवसों केआयोजन का उद्देश अधिक से अधिक लाभार्थियों तक यह सुविधाएं पहुंचाना है। वर्ष 2021-22 में 33 पुरुषों, 701 महिलाओं ने नसबंदी को अपनाया।साथ ही 4530 आईयूसीडी , 6280 पीपीआईयूसीडी भी लगाई गईं। इसके साथ ही करीब 3200 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए व करीब 3.65 लाख निरोध व 12300 छाया गोली वितरित की गईं।