मा0 लक्ष्मी नारायण चौधरी गंन्ना विकास एवं चीनी मिल कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं अलीगढ मण्डल प्रभारी एटा मे

जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं उदय शंकर सिंह बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कैबिनेट मंत्री को दिया प्रोटोकॉल एटा। उत्तर प्रदेश के मण्डल अलीगढ़ प्रभारी मंत्री मण्डल के जनपद एटा मे प्रवासी निरीक्षण करने आये, जिसमें योगी आदित्य नाथ सरकार की नीतियों को अधिकारीयों से खुले शब्दों में कहा माफिया जनपद एटा मे भटक न जाये और थाना वाइज टाप टैन अपराधीयो की सूची हर महा तैयार हो जनपद एटा के वंटी ववली को लेकर एक शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी को कहाँ ये वटी ववली एटा जनपद में अभी भी है,
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का ताता लगा रहा है,
अवध पाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के भाई के स्वर्गवास के दुख की सान्तुलना देने आवास आगरा रोड़ पर गये,
पी0डब्ल्यू गेस्ट हाउस पर पुलिस गार्द ने सलामी दी,
सन्दीप जैन जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एटा,
विपिन वर्मा विधायक सदर, सत्यपाल सिंह राठौर विधायक अलीगंज, वीरेन्द्र लोधी विधायक महारहरा, संजीव दिवाकर विधायक जलेसर, ममतेश शाक्य पूर्व विधायक, शिशु पाल यादव पूर्व विधायक,प्रमोद गुप्ता भावीय चैयर मैन नगर पालिका परिषद एटा के साथ भीड़ को देख कर मंत्री गदगद हुए ओर मुख्य मंत्री को इस वात की जानकारी दी जाऐगी,