
एटा।सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज टूटे हुए परिवार को जोड़कर एक किया गया श्रीमती विजय देवी पत्नी लोकेश निवासी टिकुरिया थाना अमापुर जिला कासगंज व लोकेश पुत्र वीरपाल निवासी सराय बूले खाँ थाना मारहरा जिला एटा के मध्य काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था दोनों पक्षों को काफी समझा-बुझाकर समझौता कराया गया। आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह, काउंसलर डॉक्टर श्यामलता वेद संजीव तिवारी बृजबाला वशिष्ठ व सचिंद्र गुप्ता व पुलिस स्टाफ से हैड कांस्टेबल मिथलेश , कांस्टेबल सुधा, कांस्टेबल रजनी वर्मा मोजूद रहे।