
सीएमओ साहब ऑन रखें अपना मोबाइल, जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने दिया आदेश
स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों जनप्रतिनिधियों की शिकायत से हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि जनप्रतिनिधियों का फोन प्रशासनिक अधिकारी रिसीव नहीं करते।
खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग में कुछ जिलों के सीएमओ सीयूजी स्विच ऑफ कर देते हैं। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने शासन से शिकायत की है। इस शिकायत पर शासन संजीदा हुआ है। शासन ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। इतना ही नहीं हर कॉल रिसीव भी करनी होगी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह ने इसको लेकर एक आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने सूबे के सभी जिलों में तैनात सीएमओ को ताकीद की है कि अपना फोन ऑन ही रखें। किसी भी परिस्थिति में फोन स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए। सीएमओ हर कॉल को रिसीव करेंगे। इसको लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अपने आदेश में उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में सीयूजी बंद नहीं रहेगा। अगर सीएमओ किसी वजह से जिले से बाहर जा रहे हैं तो वह प्रतिस्थानिक अधिकारी को सीयूजी सौंप कर जाएंगे।
मामले की शासन स्तर से होगी जांच
महानिदेशक डॉ. वेदव्रत ने कहा है कि सीयूजी पर आई कॉल रिसीव करना अधिकारी की जिम्मेदारी है। इस व्यवस्था का अनुपालन कायदे से हो इसके लिए समय-समय पर इसकी शासन स्तर से जांच की जाएगी। संबंधित अधिकारी के सीयूजी पर फोन कर पड़ताल भी की जाएगी।