परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ, ऐसे होगी छटनी

परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ, ऐसे होगी छटनी

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का गलत तरीके से लाभ लेने वाले किसानों की अब खैर नहीं है। पात्र किसानों को जोड़ने एवं अपात्र किसानों को योजना वंचित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सोशल आडिट होगा जिसके लिए ग्राम पंचायतवार कैलेण्डर कृषि विभाग ने तैयार कर लिया है।

प्रभारी उपकृषि निदेशक एवं भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी ने बताया कि सोशल आडिट गठित समिति में सम्बन्धित गांव के कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल, सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी सोशल आडिट का कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतवार नौ मई से 30 जून तक के लिए कैलेण्डर तैयार कर लिया गया है। प्रथम चरण में ग्रामसभा के सार्वजनिक स्थल पर सूची चस्पा होगी और दूसरे चरण में लाभार्थियों को पढ़कर सुनाया जाएगा तथा तीसरे चरण में अपात्र/छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के सूची तैयार कर सभी कर्मचारियों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। चतुर्थ चरण में पात्र लाभार्थियों का पीएम किसान पोर्टल के ओपेन सोर्स पर पंजीकरण होगा। ग्रामसभा में सूची पढ़कर सुनाते समय ऐसे लाभार्थी जो भूमिहीन अथवा मृतक हो गए हैं अथवा अन्य कारणों से अपात्र हैं उनको चिह्नित किया जाएगा। भूमिहीन के प्रकरण में लेखपाल एवं लाभार्थियों के मृत्यु के सम्बन्ध में सचिव ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र देगें। सूची ऐसे परिवार जिनमें पति, पत्नी एवं नाबालिग बच्चे में से एक से अधिक लोगों की ओर से से पीएम किसान का लाभ यदि ले रहे हैं हो महज एक को ही मिलेगा। पोर्टल पर ग्रामों के तहसीलवार मैपिंग कतिपय त्रुटियों के कारण एक तहसील के ग्राम अन्य तहसील में प्रदर्शित होने पर कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से ऐसे का ग्रामों का सोशल आडिट वास्तविक तहसील से करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी भूमिधरी किसान परिवार जिनके नाम से कृषि योग्य भूमि है वे ही योजना के पात्र हैं।

पीएम किसान की अपात्र श्रेणी
संस्थागत भूमि स्वामी, भूतपूर्व और वर्तमान में संवैधानिक पदों पर पदस्थ, भूतपूर्व और वर्तमान पदस्थ मंत्री/राज्यमंत्री/लोकसभा/राज्य सभा/विधानसभा/राज्य विधान परिषद के पूर्व/वर्तमान सदस्य भी पीएम किसान का लाभ लेने के लिए अपात्र हैं। भूतपूर्व और वर्तमान नगर निगम के महापौर, भूतपूर्व और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, केन्द्रीय/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों तथा इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केन्द्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय/स्वायत संंस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी ‘मल्टी टास्किंग स्टाप/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी के कर्मचारियों को छोड़कर’ सभी रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक 10 हजार रुपए या उससे अधिक है ‘मल्टी टास्किंग स्टाप/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी के कर्मचारियों को छोड़कर’, गत मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति, डाक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टेड एकाउन्टेन्ट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत व्यक्ति भी अपात्र हैं।

किस तहसील में कितने हैं लाभार्थी
मौजूदा समय में पांचों तहसीलों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या तीन लाख 98 हजार 983 है। अकबरपुर तहसील में 93316 किसान, आलापुर में 86426, भीटी में 46865, जलालपुर में 95617 एवं टांडा तहसील क्षेत्र में पीएम किसान का लाभ लेने वालों की संख्या 76669 है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks