
अपने घर की छत पर लगाएं रूफटॉप सोलर प्लांट, 40 प्रतिशत तक सब्सिडी
अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर बिजली बिल की झंझट से निजात पा सकते हैं। यूपीनेडा सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को अनुदान देने का निर्णय लिया है। एक से तीन किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वालों को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। तीन किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलगी। हाउसिंग सोसाइटी के लिए केंद्र सरकार 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।
सोलर रूफटॉप लगाने के लिए करें आवेदन
मध्यांचल निगम के सोलर रूफटॉप के नोडल अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि घरेलू उपभोक्ता सोलर रूफटॉप लगाने के लिए www.upnedasolarrooftopportal.com पर आवेदन कर सकते हैं। एक किलोवाट सौर ऊर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है। बिजली पर होने वाले खर्च में 30-50 प्रतिशत की बचत होती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का अनुदान 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट और अधिकतम 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट मिलता है। पोर्टल एक-दो दिनों में खुल जायेगा। गौरतलब है कि लखनऊ में करीब 25 हजार नेट मीटर घरेलू उपभोक्ता है।
एक किलोवाट पर 6600 रुपये बिल बचत होगी
रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बाजपेयी ने बताया कि यदि एक किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाते हैं तो इसकी लागत करीब 37 हजार रुपये है। इस पर सरकारी का अनुदान 40 प्रतिशत है। उपभोक्ता को प्लांट लगाने के लिए करीब 22,200 रुपए खर्च करने होगा। इसके अलावा जीएसटी लगेगी। वहीं राज्य सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। इस प्लांट से एक साल में औसत 1200 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। यानी 6,600 रुपए की बिजली बचत होगी।
बिजली उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलेगा
- बिजली के बिल में कमी
- एक बार का निवेश
- कम रखरखाव व स्वच्छ ऊर्जा
- पांच वर्षों तक नि:शुल्क रखरखाव
- लगभग 25 वर्ष तक सोलर पैनल कार्य करता है