
पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार!
कासगंज,9/3/22 को कासगंज में किराये पर रह रही शारदा देवी पत्नी हरी राम पुत्र परसादी अचानक गायब हो गई जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जगह-2 की जा रही थी, 21/3/22 को थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम हसनपुर के अन्तर्गत एक खेत में एक सिर कटी हुई महिला की लाश मिली जो पेटीकोट और ब्लाउज पहने थी पुलिस ने उसकी शिनाख्त हेतु प्रचार प्रसार कराया जिस पर शारदा की बहिन रोशनी पुत्री नन्हें लाल नि.पच पुरा थाना अलीगंज एटा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन से जोजा की बनती नहीं थी, दोनों में अक्सर झगड़ा फसाद होता रहता था अत: मुझे ये शक है कि ये लाश मेरी बहन की ही है!
सभी गली लाश के बारे में जब पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे को मालूम हुआ तो उन्होने सी.ओ.सदर दीपकांत पंत के नेतृत्व में सर्विलांस, स्थानीय पुलिस और सी ओ जी सहित चार टीमों का गठन करके शीघ्र अनावरण की जिम्मेदारी उन्हें सौप दी, पुलिस ने हरी राम को पूछताछ के लिए उठा लिया, तथा सख्ती से पूछताछ के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का चरित्र सही नहीं था जिसपर उसने अपने भाई राजाराम तथा दो अन्य धर्मेन्द्र तथा विनय के साथ मिलकर अपनी पत्नी की , बदनामी के डर से गला घोंट कर हत्या कर दी तथा शव को मोटर साइकिल पर रखकर गाँव बढोला के पास बूढ़ी गंगा के किनारे गाढ दिया है! ये लाश मेरी पत्नी की नहीं है!
उक्त जानकारी के आधार पर तहसील दार पटियाली, फील्ड यूनिट, प्रभारी निरीक्षक पटियाली मये पुलिस फोर्स उसे लेकर मोके पर पहुँच गए तथा गडढा खूदवाने के बाद महिला का कंकाल बरामद कर लिया पुलिस ने लाश को सील कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया तथा महिला के पति हरी राम को गिरफ्तार कर लिया तीन अन्य फरार अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है!
कासगंज!