
एटा।सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दो टूटे हुए परिवारों को जोड़कर एक किया गया, पहला मामला थाना मलावन जिला एटा के गांव छछेना निवासी रश्मि पुत्री राम विलास और उसके पति मनोज कुमार पुत्र नाथू सिंह निवासी गांव अमौसी थाना सिंकदरा राऊ जिला हाथरस का है, पति द्वारा दूसरी महिला से अवैध संबंध के कारण उसने अपनी पत्नी को मारपीट करके घर से निकाल दिया था, जिसके चलते वो अपने मायके में रह रही थी, आज दोनो को समझाया तो साथ साथ रहने को तैयार हो गए, दूसरा मामला जिला फिरोजाबाद निवासी मार्गश्री पत्नी विनोद और संदीप पुत्र अशोक निवासी राजा का रामपुर जिला एटा का है, इन दोनो को भी आज समझकर विदा किया गया, आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह, काउंसलर अकरम खान, अशोक कुमार, प्रीति आमोरिया, सचेंद्र गुप्ता, सीमा मल्होत्रा के अलावा पुलिस स्टाफ से हैड कांस्टेबल मिथलेश कुमारी , कांस्टेबल सुधा, कांस्टेबल रजनी वर्मा, के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा