भरभराकर कर गिरा पानी प्लांट भवन

एटा । शहर कोतवाली नगर के मोहल्ला किदवई नगर में लंबे समय से चलता पानी प्लांट भवन रात्री के समय भरभरा कर गिर पड़ा, स्थानीय वाशिंदों के अनुसार अंदर सो रहे दो किशोरों ने भागकर जान बचाई । बरहाल हादसे में कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है ।