शहर की जनसमस्यो को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।

शहर की जनसमस्यो को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन। एटा -जिला कांग्रेस कमेटी /शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहर की जनसमस्यो को लेकर आज कांग्रेस जनो ने दिया ज्ञापन दिया गया है जिसमें एटा शहर में व्याप्त आमजन व मरीजो,छात्र छात्राओं की मुख्य रुप से समस्याओं की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की है। जिस पर तुरन्त सम्बंधित निर्देश जारी कर जनता को निजात दिलाने में मदद किया जाना आवश्यक है । जो निम्न विन्दुवार है। 1- एटा जनपद में सफेद हाथी के रूप में मेडिकल कालेज चल रहा है वास्तव में यह है कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी जिला अस्पताल एटा में भी उचित गंभीर रूप से घायल मरीजों की नहीं है और ना ही कोई ऑपरेशन की कोई पूर्ण सुविधा उपलब्ध नहीं है आए दिन अखबारों में चिकित्सीय उपकरण के खराब होने या टेक्नीशियन ना होने आदि का रोना रोया जाता है कोई प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज में स्थाई रूप से सुविधा के अभाव में स्थाई रूप से और रुकने को तैयार नहीं है 2- शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल है हाथी गेट गोदाम चौकी कचहरी चौराहा माया पहले चौराहा अलीगंज चौराहा पर पुलिसकर्मी एकतरफा खड़े रहते हैं और वाहन रामभरोसे अपनी मर्जी से चलते रहते हैं ट्रैफिक नियंत्रण पूरी तरह से फेल है 3- शहर में जीटी रोड की एक पटरी सिविल लाइन खुदाई के कारण पूरी तरह से बंद है और बड़े वाहनों को बाईपास से नहीं निकाला जाता है जिससे जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रहती है। 4- शहर में प्रत्येक मंगलवार को गोदाम चौकी से लेकर प्रैक्टिस गर्ल्स इंटर कॉलेज तक मंगलवार बाजार लगता है जिसके कारण जिला अस्पताल में महिला अस्पताल के गेट पर मेडिकल कॉलेज का गेट भी बंद हो जाता है जहां सड़क की पटरी पर दोनों तरफ दुकानों के सामने मंगलवार बाजार में आने वाले दुकान अस्थाई दुकान है चारपाई तखत हथ ठेले आदि लगाकर सड़क घेरते हैं । दुकानदार अपनी दुकान के सामने लगने वाले  फड़ वालों से फड़ का किराया प्रतिदिन के हिसाब से वसूलते हैं जबकि है किराया नगर पालिका परिषद को वसूलना चाहिए मंगल बाजार अघोषित एवं अवैध रूप से गांधी मार्केट में लगता है जिस दिन मरीजों को आकस्मिक सेवाओं एंबुलेंस अग्निशमन स्कूल वाहन और चार पहिया वाहन तो क्या दो पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है यदि साप्ताहिक बंदी के दिन मंगल बाजार लगना आवश्यक ही है तो प्रशासन अन्य किसी खाली स्थान पर साप्ताहिक बंदी के नियम का कड़ाई से पालन कराते हुए अन्य किसी खाली उचित स्थान पर मंगल बाजार लगवाने की व्यवस्था करें गरीब फड़ वाले दुकानदारों की रोजगार का भी नुकसान ना हो । 5- दबंगों का अपराधियों पर प्रशासन का शिकंजा लगना भी अत्यंत आवश्यक है कांग्रेसी नेता दिनेश चंद यादव के बड़े भाई का व्यापारी मिस यादव का दिन दहाड़े सकीट थाना क्षेत्र में हत्या होने के बाद अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा अपने मुकदमे की पैरवी व अन्य जरूरी कार्यों के लिए आवागमन में पुलिस सहयोग ना मिल पाने पर भी कांग्रेस जनों में रोष है और जनता ने असुरक्षा की भावना पनप रही है जनता कोई बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो उससे पूर्व आवश्यक कदम पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लिए जाने निहायत ही जरूरी है। अतः हम कांग्रेसन तथा उससे जुड़े हुए अन्य संगठन के लोग तुरंत उपरोक्त जनहित की मांग पूरी की जाने के लिए सादर अनुरोध करते हैं कि जनपद स्तर पर आप के माध्यम से निपटाई जा सकती है। इस अवसर पर गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष,विनीत परासर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सोलंकी,मोहम्मद इरफान एडवोकेट,रामकुमार सक्सेना,नैना शर्मा एडवोकेट,अरुणेश गुप्ता,रियाज अब्बास,भोले गुप्ता,भानुप्रताप सिंह सोलंकी,हिमांशू सोलंकी,हर्ष चौहान,विकास यादव,मोहित गिरी,दिलीप कुमार ,शिवा पण्डित,राहुल कश्यप,विकास लोधी,तुसार पण्डित,आकाश यादव,रिशव चौहान ,अनुराग यादव आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks