थाना कोतवाली नगर में दाखिल लावारिस/माल मुकदमाती वाहनों की नीलामी

एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.05..2022 को समय 11:00 बजे से एसडीएम नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर की मौजूदगी में कोतवाली नगर थाना परिसर में लावारिस/मालमुकदमाती वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिनका विवरण निम्नवत है।
- स्प्लेंडर –20
2.सुपर स्प्लेंडर –01
3.टीवीएस स्पोर्ट– 01
4.बजाज सिटी 100– 01 - पल्सर –03
- फेजर –01
7.आई स्मार्ट– 02
8.प्लैटिना–04
9.हौंडा शाइन –01 - पैशन प्रो –09
- सीडी 100– 03
- स्कूटी –02
13.अपाचे –03 - हीरो हौंडा –04
15.स्विफ्ट डिजायर– 02
16– मारुति अल्टो– 01 - सुजुकी हयात–01
- डिस्कवर –04
19 .एचएफ डीलक्स–01 20.बॉक्सर–02 - कावासाकी –02
22.यामाहा–01 - सीडी डीलक्स–01
- सुजुकी–01
25 एक्स सीडी –01
26.मैजिक– 01
अतः सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि आयोजित होने वाली नीलामी में अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त निर्धारित तिथि पर थाना कोतवाली नगर पहुंचकर नीलामी की प्रक्रिया में प्रतिभाग करें।