ऑपरेशन ऑल आउट के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 28 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

एटा – एटा पुलिस को मिली सफलता, एटा पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान ऑपरेशन ऑल आउट के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 28 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान *ऑपरेशन ऑल आउट* के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से *28 वारंटी अभियुक्तों को* गिरफ्तार किया गया है।

थाना कोतवाली नगर

  1. राजीव पुत्र अनोखेलाल निवासी मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर एटा
  2. आमिर सलमानी पुत्र शरीफ निवासी रेवाड़ी मोहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा।

थाना कोतवाली देहात

  1. सूरजपाल पुत्र नौबत सिंह निवासी नगला मुंही थाना कोतवाली देहात एटा।
  2. जितेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी बिजौरी थाना कोतवाली देहात एटा।
  3. दिनेश पुत्र सौरन सिंह निवासी बिजौरी थाना को० देहात एटा। थाना बागवाला
  4. महेश पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम लवेरा थाना बागवाला एटा।
    2.राजू पुत्र प्रेम स्वरूप निवासी ग्राम सोनसा थाना बागवाला एटा। थाना मिरहची
    1.वीरेश पुत्र गयादीन निवासी खंगारपुर थाना मिरहची एटा
    2.तिलक सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी मौ0 भीमनगर मिरहची थाना मिरहची
  5. भोजराज पुत्र कुंवरपाल निवासी विजयपुर थाना मिरहची एटा
  6. लवकुश उर्फ प्रेमशंकर पुत्र सुखराम निवासी विजयपुर थाना मिरहची एटा
  7. गुड्डू उर्फ धीरेंद्र कुमार पुत्र इतवारी लाल निवासी विजयपुर थाना मिरहची एटा थाना पिलुआ
  8. ओमकार पुत्र राजवीर निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना पिलुआ एटा।
    2.भरत सिंह पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम नगला भरे थाना पिलुआ एटा।
    3.सुरेश चंद पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना पिलुआ एटा। थाना निधौली कलां
  9. पुष्पेंद्र पुत्र इंद्र पाल निवासी मिल गढ़ी थाना निधौली कलां एटा। थाना जैथरा
  10. गुलाब सिंह उर्फ जसवीर सिंह पुत्र शुगर सिंह निवासी निजामाबाद थाना जैथरा
  11. सत्येंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री नाथूराम निवासी ग्राम कठिगरा थाना जैथरा थाना अलीगंज
  12. अशफ़ाक मेवाती पुत्र गफ्फार खान निवासी मोहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अलीगंज
    2.सोनू उर्फ कद वीर पुत्र रामभरोसे निवासी लोहारी दरवाजा कस्बा व थाना अलीगंज
    3.पप्पू पुत्र नाथूराम कठेरिया निवासी गुलाम हुसैन कस्बा व थाना अलीगंज
    4.अंसार पारसी पुत्र अफसर अली निवासी मोहल्ला गंगादरवाजा कस्बा व थाना अलीगंज।

थाना राजा का रामपुर

  1. प्रत्यक्ष कुमार पुत्र परसराम निवासी केरपुरा थाना राजा का रामपुर एटा।

थाना सकरौली

  1. संतोष कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी समसपुर थाना सकरौली एटा
    2- हीरा सिंह पुत्र श्हरि सिंह निवासी साईं नगर टिमरुआ थाना सकरौली एटा थाना मारहरा
  2. रमेश पुत्र वीरी सिंह निवासी मोहल्ला पैठ महमूदगंज थाना मारहरा एटा
  3. सत्यवीर सिंह पुत्र श्योराज सिंह निवासी धरपसी थाना मारहरा एटा

थाना सकीट

  1. दिनेश चंद्र पुत्र डोरीलाल निवासी मुंशीनगर थाना सकीट एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks