जमीनी रंजिशःयुवक की गर्दन काटने के बाद मां-बाप की गोली मारकर गोली मारकर घायल किया

अमृतपुर फर्रुखाबाद विरोधियों ने जमीन विवाद की रंजिश में होनहार युवक पीयूष की गर्दन काट कर हत्या कर दी और उसके मां-बाप को गोली मारकर घायल कर दिया। थाना व कस्बा अमृतपुर निवासी दिनेश अवस्थी का परिवारीजनों से 5 डिसमिल जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। दिनेश का 22 वर्षीय पुत्र पीयूष आज सुबह 7 बजे घर से मंदिर पूजा करने जा रहा था।
जब पीयूष घर से करीब 40 मीटर दूर विवादित जमीन के सामने से गुजर रहा था। उसी दौरान विरोधी बड़े लल्ला नन्ने लल्ला अरुण एवं विपिन ने पीयूष को पकड़ लिया और उसे जबरन खींच कर विवादित हाते में ले गए। वहां पीयूष के पैर बांधे गए हाथ पकड़ने के बाद गड़ासे से उसकी गर्दन काटी गई। जिसे पीयूष की तुरंत ही मौत हो गई हादसे की जानकारी होने पर जब दिनेश व उनकी पत्नी मीरा देवी घर से बाहर निकली।
उन्हें मारने के लिए करीब एक दर्जन फायर किए गए गोली लगने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया हत्या एवं फायरिंग की घटना से कस्बा में भगदड़ मच कर सनसनी फैल गई। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची बताया गया कि होनहार पीयूष लेखपाली व पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था।