
फर्रूखाबाद/ कायमगंज-आटो व नीलगाय की भिडंत में एक बच्चे की मौत ,कई लोग हुए घायल।शमसाबाद से कायमगंज आ रहे आटो के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से ज़ोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे सभी आटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।जिसमें अहद पुत्र अदीब,उम्र 3 बर्ष,अदीब पुत्र राशिद उम्र 30 बर्ष निवासी इमली दरवाजा शमसाबाद, प्रेमानंद उम्र 70 बर्ष निवासी मुरेशी जनपद एटा, मिथलेश कुमारी पत्नी रमाकांत उम्र 32 बर्ष निवासी शमसाबाद, रामबहादुर पुत्र हेतराम निवासी लोधीपुर कंपिल, आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।जिसमें अहद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डायल 112 की अच्छी पहल, देखने वालों ने पुलिस को काफी सराहा सूचना करने पर डायल 112 तुरंत घटना स्थल पर पहुंची तथा दो लोगों अहद व अदीब जो कि गंभीर रूप से घायल हो गये थे तुरंत अपनी गाङी से लेकर कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।देखने वालो ने डायल 112 पुलिस की काफी प्रसंशा की।डायल 112 के पुलिस कर्मी मोहित सरोहा व हमराह राजकुमार से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम इंसान हैं हम अपने कर्तव्य से मुकर नहीं सकते हैं।ये हमारा फर्ज था।परिवार वालों के पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया।सभी घायलों को लोहिया रिफर कर दिया गया है।/