लखनऊ में पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने कॉम्प्लेक्स पर गरजा बुलडोजर,भारी पुलिस बल मौजूद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार के सत्ता में आते ही अवैध अतिक्रमण और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।इसी क्रम में धर्मिक स्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने का सिलसिला लगातार जारी है,तो वहीं अवैध निर्माणों पर लगातार बुलडोजर भी चल रहा है।गुरुवार राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बना ये कॉम्प्लेक्स अवैध रूप से पार्क की जमीन पर निर्माणाधीन था।कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई का सिलसिला सुबह से ही जारी है। इस कॉम्प्लेक्स को 10 हजार स्कवॉयर फीट में तैयार किया जा रहा था।ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर नगर निगम के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात है।
इस कार्रवाई के संबंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अमीनाबाद में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है।उन्होंने बताया कि राजधानी के जोन-1 में स्थित मंदिर के इस कॉम्प्लेक्स का अवैध निर्माण हो रहा था, नगर निगम और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने निर्माण कार्य को रोकने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।इसके बाद ही कार्रवाई की गई है।