
सिढपुरा के मुख्य बाजार में रेडिमेड कपड़े की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
कासगंज-जनपद कासगंज के कस्बा सिढपुरा में अमांपुर -एटा रोड स्थित विशाल कॉम्प्लेक्स में चंचल रेडीमेड सेंटर का चोरों ने सटर काटकर दुकान पर हाथ साफ कर दिया सुबह लगभग 6 बजे जब लोगों का निकलना हुआ तो दुकान का सटर कटा देख दुकान मालिक को इसकी सूचना दी मौके पर दुकान मालिक चंचल गुप्ता आए देखते ही होश उड़ गए।घटना की सूचना दुकान मालिक ने थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर जाकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।कस्बा सिढपुरा में तीन मुख्य मार्केट हैं जिसमें नन्नूमल मार्केट विशाल कांप्लेक्स मायादेवी मार्केट शामिल हैं।जिस तरह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है उससे प्रतीत होता है कि चोरों ने पहले रैकी की उसके बाद घटना को अंजाम दिया क्योंकि जिस दुकान को काटा गया है वहां आसपास कुछ दुकानों पर सी सी टी वी कैमरा लगे हुए है जिनका डायरेक्शन घूमा हुआ था।दुकान मालिक के मुताबिक दुकान से लगभग 3 लाख रुपए के रेडिमेड कपड़े चोरी हुए हैं।पुलिस की मानें तो कस्बा में लगातार रात्रि गस्त रहता है और मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात रहती है उसके बाबजूद भी पुलिस की नाक के नीचे चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं।क्योंकि पुलिस पिकेट की तैनाती मात्र 20 -25 कदम की दूरी पर मुख्य चौराहे पर रहती है फिर भी चोर सटर को तोड़ कर दुकान साफ कर देते हैं।इस घटना के व्यापारियों में दहशत है शायद रात्रि के समय व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा खुद हो करनी पड़ेगी।
RPT—–Vimal Kumar