आशुलिपिक (स्टैनों) के पद हेतु 09 मई तक करें आवेदन

एटा। सिविल जज(सी0डि0)/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुसार स्थायी लोक अदालत एटा के कार्यालय में एक आशुलिपिक (स्टैनों) के पद पर नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु दीवानी न्यायालय/कलेक्ट्रेट के सेवा निव्त्त कर्मचारी जिसकी उम्र 65 वर्ष से कम हो इस पद पर भर्ती अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के द्वारा संविदा के आधार पर निश्चित मानेदय पर की जानी है। इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी अपने प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा को दिनांक 09 मई 2022 तक प्रस्तुत पर सकते हैं तथा साक्षात्कार दिनांक 18 मई 2022 को माननीय जनपद न्यायाधीश एटा के विश्राम कक्ष में ओगा।