
कासगंज जनपद में कुछ दिन पहले ढाई फीट की प्लास्टिक की टंकी पर टक्कर एक 20 साल का युवक आत्महत्या कर लेता है इस बात का पुलिस को छोड़कर बाकी कोई विश्वास नहीं कर करता
चंदोली जिले में बिना वारंट के कन्हैया यादव को 40 पुलिसकर्मी पकड़ने जाते हैं उस समय कन्हैया यादव घर पर मौजूद नहीं था उसकी 2 बेटियां जब दरवाजा नहीं खोलती तो पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसती है और दोनों बेटियों के साथ मारपीट करती है जिसमें एक बेटी की मौत हो जाती है
पुलिसकर्मी कहते हैं जब हम घर में गए तो कन्हैया यादव की बेटी आत्महत्या कर चुके थे तो फिर पुलिस वाले घटनास्थल से भागी के और आत्महत्या की बारे में घर वालों को बताया क्यों नहीं
छोटी बेटी कह रही है कि मेरी बहन को पुलिसकर्मियों ने इतना मारा कि वह मर गई और उसे आत्महत्या दिखाने के लिए पंखे पर टांग दिया और पुलिस वालों के जाने के 20 सेकंड बाद जब मैं कमरे में गई तो मेरी बहन पंखे से लटकी हुई थी और वह मर चुके थे