
एटा– थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता थाना जलेसर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को ताश के पत्तों एवं नगदी सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जुआरियों व सटोरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 07 जुआरियों को 52 ताश पत्तों व 5890 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।। घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 04.05.2022 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना जलेसर पुलिस द्वारा 07 जुआरियों को 52 ताश पत्तों व 5890 रुपये सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता-
- नईम पुत्र सलीम मौ0 अकबरपुर हवेली कस्वा व थाना जलेसर एटा
2.पुद्द्म पुत्र जहूर मौ0 अकबरपुर हवेली कस्वा व थाना जलेसर एटा
3.साकिर खाँ पुत्र इकबाल मौ0 अकबरपुर हवेली कस्वा व थाना जलेसर एटा
4.आमिर पुत्र मुस्तकीम मौ0 अकबरपुर हवेली कस्वा व थाना जलेसर एटा
5.शान मौहम्मद पुत्र अली मौहम्मद निवासी मौ0 अकबरपुर हवेली कस्वा व थाना जलेसर एटा 6.रामप्रकाश पुत्र दीपचन्द उर्फ दीपक कुमार गोस्वामी निवासी मौ0 गोलनगर राठी एजेन्सी के सामने कस्वा व थाना जलेसर एटा
7.शाहरूख पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी गली बोहरान कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा। गिरफ्तार करने वाली टीम – - उ0नि0 श्री जे0पी0 अशोक थाना जलेसर एटा
- का0 1306 नबाव सिंह
- का0 1166 गजेन्द्र सिंह
- का0 1303 योगेश कुमार
- का0 1527 मोहित कुमार