
एटा–थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा हत्या के प्रयत्न के मामले में वांछित चल रहे हैं अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा हत्या के प्रयत्न के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 04.05.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयत्न के मामले में थाना कोतवाली देहात एटा पर पंजीकृत 141/2022 धारा 307 भादवि में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
- परशुराम पुत्र गीतम सिंह निवासी कसैटी थाना कोतवाली देहात एटा गिरफ्तार करने वाली टीम।
- श्री बाबूलाल अहिरवार (निरी0 अपराध)
2,उ0नि0 श्री विपिन कुमार भाटी (चौकी प्रभारी लिप्टन) - का० सागर बालियान