ईद पर भगवा वस्त्र पहनकर नमाज पढ़ने पहुंचा ये शख्स, मोदी-योगी का लगाया जयकारा

ईद पर भगवा वस्त्र पहनकर नमाज पढ़ने पहुंचा ये शख्स, मोदी-योगी का लगाया जयकारा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ईद के मौके पर नमाज अदा करने के दौरान एक शख्स भगवा वस्त्र और गले में भाजपा का पटका पहनकर नमाज पढ़ने पहुंच गया।भगवादारी मुसलमान को देखकर चारों तरफ सनसनी मच गयी। हर कोई हैरान रह गया जब एक व्यक्ति ने भगवाधारी कपड़े पहनकर गले में भारतीय जनता पार्टी के झंडे का पटका डालकर नमाज़ियों के बीच में बैठकर नमाज़ अदा की।

ये सनसनी मचाने वाला मामला मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह का है।जहां आज ईद की नमाज़ के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद समर ग़जनी भगवा कपड़े पहनकर और गले में भाजपा का पटका डालकर मंगलवार की सुबह ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए ईदगाह पहुंचे थे।इस दौरान हर किसी की नजरे मोहम्मद समर पर ही टिकी रहीं।

भगवा कपड़े पहनकर नमाज़ अदा करने के पीछे समर गजनी की क्या मंशा है,उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस बारे में जब समय से पूछा गया तो कहा कि आज योगी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश को मोहब्बत वाला राज दिया है। योगी जी ने पूरे प्रदेश को भगवामय कर दिया है। भगवा रंग मोहब्बत का प्रतीक है।

समर ने कहा कि भगवा रंग के माध्यम से ये संदेश देना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री योगीजी ने ऐसा राज दिया है कि प्रदेश दंगा मुक्त हो गया और हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत की दीवार गिर गई है।अब सब आपस में प्यार से रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज भगवा रंग भगवा समाज का प्रतीक है और जो सरकार चल रही है भगवा उसका प्रतीक है,मोहब्बत की सरकार चल रही है। पूरे देश में आज ईद सादगी और पूरे शांतिपूर्वक मनाई जा रही है।

समर गजनी कहा कि मैं मुस्लिम समाज को ये संदेश देना चाहता हूं कि योगी सरकार आपकी तरफ प्यार का हाथ बढ़ाना चाहती है आप सब लोग भी मोहब्बत से हाथ बढ़ाएं। दोनों तरफ से हाथ बढ़ेगा तो प्यार भी बढ़ेगा और एक मजबूत सरकार 2024 में भी आएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks