अक्षय तृतीया परशुराम जन्मोत्सव पर मनाई गई परशुराम जयंती

कासगंज जनपद के गांव बनियानी मैं आज अक्षय तृतीया परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पूजा अर्चना एवं मिष्ठान वितरण कर मनाई गई परशुराम जयंती वही आचार्य महावीर मिश्र द्वारा भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला गया बताया गया कि ब्राह्मण समाज में जो भी महापुरुष हुए हैं वह ना किसी जाति न किसी धर्म से हुए हैं उन्होंने हर किसी समाज को बल देने का कार्य किया है बुद्धि देने का कार्य किया है इसी तरीके से सभी महापुरुष कहीं न कहीं अपने किसी न किसी कार्य से जाने जाते हैं और हमें आगे आने वाली पीढ़ियों को सीख मिलती है कि उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें
वहीं भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि आज प्रथम बार है जो गांव में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर उनका जन्म उत्सव मनाया गया है आगे अगर समाज का ऐसे ही भरपूर सहयोग मिलता रहा तो और बेहतर आने वाले साल को हम जन्मोत्सव मनाएंगे हमारा सौभाग्य रहा कि आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का प्रोग्राम रखा यह प्रोग्राम आगे भी निरंतर जारी रहेगा जो भी हमारे यहां महापुरुष हुए हैं उन से हमें सीख लेनी चाहिए और हमारी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ना चाहिए किसी भी महापुरुष को जाति या धर्म में कैद करके ना रखा जाए हर एक महापुरुष का कुछ न कुछ इतिहास रहा है इसी इतिहास को आज नमन करते हुए हम सभी लोग यहां हर्षोल्लास से जन्म उत्सव मना रहे हैं
इस शुभ अवसर पर मुन्ना लाल फौजी,अरविंद फौजी,अवनीश मिश्र, शिवेंद्र जयपुरिया,शिवम, गोपाल,गोविंद,विशाल जमीदार,पंडित जी राघव,निखिल,अखिल, विकी,राकेश यादव, संजय यादव,आदि लोग उपस्थित रहे ।।