पटियाली के ग्राम अशोकपुर पर भीषंण मार्ग दुर्घटना, कई लोगों ने तोड़ा मौके पर दम तो कई घायल उपचार के लिए हुऐ रैफर , जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया शोक
=================================

कासगंज ! आज मगंलवार को प्रात: लगभग 9 बजे के बाद पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर पर भीषण मार्ग दुर्घटना में सूत्रों के अनुसार कई पुरूष व महिलाओं एवं बच्चों के मौके पर ही कालकलवित होने एवं अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है ! मौके पर एसडीएम पटियाली व सीओ पटियाली सहित कोतवाली पटियाली का पुलिस बल मौजूद रहकर गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय पहुंचाने में व्यस्त दिखायी दिया ! प्राप्त विवरण के अनुसार पटियाली से अलीगंज रोड पर हुई भीषण दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हुऐ टैम्पो में सवार भोले बाबा के अनुयायी बताऐ जा रहे हैं ! पटियाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे की सूचना आला अधिकारियों को दे दी गई है तथा मौके पर पुलिस एवं नागरिकगंण राहत एवं बचाब कार्य में जुटे हुऐ हैं ! जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश बॉबी कश्यप ने अचानक हुऐ इस भीषण हादसे में कालकलवित हुऐ लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुऐ जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से घटना में गंभीर घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने का आग्रह किया है !