
भारत विकास परिषद दिल्ली प्रान्त पश्चिम की प्रान्तीय बैठक गत दिवस को श्रीहरि मन्दिर
ए-1जनकपुरी नयी दिल्ली में हुई । जिसमें देश और समाज सेवा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बहु आयामी विचार विमर्श हुआ । श्री अरुण जैन जी
श्री प्रदीप जैन जी , श्री एम के बाधवा जी ,श्री रमेश भाटिया जी आदि राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों ने अपने मार्गदर्शक सुसामयिक सुंदर उपयोगी
बौध्दिक से सभा को लाभान्वित किया और समाज सेवा में जुट जाने का आह्वान किया ।
पश्चिम विहार शाखा की ओर से श्री
सूर्य प्रकाश गुप्ता जी , श्री देवेन्द्र खण्डेलवाल जी और श्री रवीन्द्र शर्मा जी ने अपने विचार प्रस्तुत किये
हमारे मित्र ट्रिनिटी इन्सटीट्यूट औफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारका नई दिल्ली के प्रोफेसर डा0 ब्रह्मपालसिंह जी प्रान्तीय उपाध्यक्ष के
सौजन्य से सुंदर फोटोग्राफ उपलब्ध हुए ।।