
सैल ई संकटमोचन धाम में मनाया जा रहा 32 वां वार्षिक समारोह!
कासगंज।समीपवर्ती गाँव सैल ई में 30 अप्रैल से कलशपूजन, मन्दिर परिक्रमा, देव आवाहन, ग्राम शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ वार्षिक कार्य क्रम के आज दूसरे दिन न्याय पालिका से समाज की अपेक्षाऐ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया! जिसमें उच्च न्यायालय , इलाहाबाद, लखनऊ खण्ड पीठ की न्याय मूर्ति सरोज यादव थी, विशिष्ट अतिथि , ए. एन. मित्तल पूर्व अध्यक्ष विधिक सेवा उ. प्र.तथा जिला जज दिवेश कुमार सावंत थे, मुख्य वक्ता अंकित मिश्रा एडवोकेट थे कार्य क्रम का संचालन श्री कृष्ण शरद एवं गृह मंत्रालय के सलाह कार आर. बी शर्मा ने किया, न्याय मूर्ति पी.एन. पाराशर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा ट्स्टी डॉ सुरेन्द्र गुप्ता ने आभार व्यक्त किया!