उपजा एवं पत्रकार कल्याण समिति ने प्रेस क्लब पर मनाया ‘मजदूर दिवस’

उपजा एवं पत्रकार कल्याण समिति ने प्रेस क्लब पर मनाया ‘मजदूर दिवस’

अलीगढ़। रविवार को मजदूर दिवस के मौके पर तस्वीर महल स्थित प्रेस क्लब पर सभी पदाधिकारियों एवं अन्य पत्रकारों ने मिलकर मजदूर दिवस का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत प्रेस क्लब पदाधिकारियों के द्वारा प्रेस क्लब कैंटीन कर्मचारी सैफुद्दीन उर्फ मुल्लाजी एवं समाचार पत्र वितरक विजेंद्र कुमार सक्सैना को माला और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने कहा कि मजदूर वर्ग ने सदैव देश के विकास में अपना योगदान दिया है। हमें सभी मजदूर भाईयों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए कि वह अपना जीवन ढ़ंग से व्यतीत कर सके।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री एवं पत्रकार कल्याण समिति के महामंत्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता है। मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल एक मई श्रमिकों के लिये समर्पित होता है। मजदूर दिवस का दिन श्रमिकों को सम्मान देने के लिये तथा मजदूरों के हक के प्रति आवाज उठायी जानी चाहिए। जिससे उनका सम्मान व अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि 1 मई 1886 को अमेरिका में आंदोलन की शुरूआत हुई थी, जिसमें अमेरिका के मजदूर सड़कों पर आ गये थे और अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने लगे। मजदूरों से 15-15 घंटे काम लिया जाता था। आंदोलन के दौरान पुलिस ने मजदूरांे पर गोली चला दी, जिससे कई मजदूरों की जान चली गयी तथा काफी संख्या में श्रमिक घायल हो गये। सन् 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि हर मजदूर से केवल दिन के 8 घंटे ही काम लिया जायेगा। इस नियम के बाद कई देशों में इस नियम को लागू किया गया। भारत में 1 मई 1923 को चेन्नई में मजदूर दिवस मनाने की शुरूआत हुई और निर्णय लिया गया कि भारत में मजदूरों से आठ घंटे से ज्यादा कार्य न लिया जाये।
जामिया उर्दू के ओएसडी फरहत अली खान ने कहा कि मजदूर इस देश की नींव के पत्थर हैं। उन्होंने सदैव देश के विकास में अपना योगदान दिया है।
दैनिक प्रकाश समाचार पत्र के संपादक प्रशांत हितैषी ने कहा कि छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी किसी भी निर्माण प्रक्रिया में श्रमजीवी की आवश्यकता होती है अगर वह श्रमजीवी अथवा मजदूर ना हो तो किसी भी प्रकार का निर्माण करना संभव है। प्रशांत हितैषी ने पत्रकारों को भी दिन-रात कार्य करने वाला श्रमजीवी बताया।
मजदूर दिवस के मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत, महामंत्री प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय, कार्यालय प्रभारी सुंदर सिंह, प्रशांत हितैषी, तरुण जौहरी, ज्ञानेंद्र मिश्रा संचालक उड़ान सोसाइटी, जहीरूद्दीन नदीम, निशांत शर्मा, सुशील तोमर, शशि गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, आकाश सोनी, दीपक कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट
पत्रकार स्वयं सहायता समूह
नीरज जैन जिला झांसी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks