सावधान ! जागते रहो, पुलिस सो रही है
आमजन की सुरक्षा को लेकर मारहरा पुलिस नहीं संजीदा
रात्रि नौ बजे के बाद ही सूनी हो जातीं हैं थानाक्षेत्र की सीमायें
मारहरा- आमजन की सुरक्षा को लेकर एक ओर जहाँ प्रदेश सरकार अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दे रही है तो वहीं दूसरी ओर मारहरा थाना पुलिस आमजन की
सुरक्षा में लापरवाही करने से नहीं चूक रही है। मारहरा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिये पब्लिक न्यूज ग्रुप ने शनिवार की रात मारहरा थाने की सीमाओं पर रियालिटी चैक किया।
दृश्य न0 1
पब्लिक न्यूज ग्रुप की टीम ठीक नौ बजकर पांच मिनट पर पिवारी चौकी पहुंची। यहाँ चौकी का गेट बंद था। खाली कुर्सियां पड़ी थीं। न तो चौकी प्रभारी मिले और न कोई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद था।
दृश्य न0 2
रात दस बजे टीम मारहरा- मिरहची मार्ग की हजारा नहर पहुंची। यहाँ से भी पुलिस पिकेट गायब था। जबकि दूसरी ओर मिरहची क्षेत्र की डायल 112 पुलिस और उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार मौके पर तैनात थे। बताते चलें कि इसी रोड पर कुछ समय पूर्व दो बैंककर्मियों के साथ लूट की घटना हो चुकी है।
दृश्य न0 3
इसके बाद लगभग साढ़े दस बजे टीम मारहरा- पीएसी मार्ग के रतनपुर पुल पहुंची। यहां भी पुलिस नदारद थी। दूर दूर तक न तो डायल 112 पुलिस की कोई गाड़ी थी और न ही स्थानीय पुलिस ड्यूटी पर थी।

पब्लिक न्यूज ग्रुप की रियालिटी चैकिंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मारहरा पुलिस पूरी तरह से लापरवाह नजर आई। ऐसे में आमजन की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे दावे भी हवा हवाई दिखाई दे रहे हैं