एटा ब्रेकिंग -दबँगों ने रात में पुलिस चौकी के बराबर में मचाया उत्पात।

पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर युवक डंडो से जमकर पीटा।
बस स्टैंड चौकी के आसपास अराजक तत्वों का आतंक, पुलिस मेहरबान।
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस दबंग डहाते रहे कहर। *दूसरी घटना*
रक्षक बने भक्षक।,
क्रेन संचालक के कहने पर बाइक सवारों को पुलिसकार्मियों ने बाइक जमकर पीटा।
बीच-बचाव करने या कार्यवाही करने की बजह युवकों को पुलिस ने पीटा।
मारपीट का पहला वीडिओ बस स्टेण्ड आगरा रोड मोड़ का है।
तो वहीं दूसरा वीडिओ बस स्टेण्ड चौकी के सामने का है।
क्रेन चालक और बाइक सवार में कहा सुनी के बाद पुलिस ने बाइक सवार युवकों पीटा।