प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समीक्षा बैठक सम्पन्न

एटीएम, बीटीएम, किसान सहायक, कॉमन सर्विस सेंटर, बैंक के माध्यम से ही कराएं ईकेवाईसी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ईकेवाईसी कराना अनिवार्य-डीएम
एटा आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मत्स्य पालन योजना, एफपीओ के माध्यम से कृषि आदि के संबंध में समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि जनपद में 287010 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है, सम्मान निधि पाने वाले समस्त किसान अपनी ईकेवाई अवश्य कराएं, अन्यथा की स्थिति में उनको आगामी किश्त मुहैया नहीं कराई जाएगी।
डीएम ने निर्देश दिए कि गांव में कृषि विभाग के कर्मचारियों यथा एडीओ कृषि, किसान सहायक, एटीएम, बीटीएम एवं बैंक तथा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से ही किसान ईकेवाईसी कराएं, अन्य कोई व्यक्ति यदि ईकेवाईसी कराने के लिए कहता है, तो कतई न कराएं। डीएम ने ईकेवाइसी की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले किसानों द्वारा ईकेवाईसी अभी तक काफी संख्या में नहीं कराई गई है। कृषि विभाग के कर्मचारियों को न्याय पंचायतवार सूची कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाए, जिसके उपरान्त कर्मचारी प्रतिदिन गांव में का भ्रमण कर किसानों की ईकेवाईसी कराएंगे तथा अन्य किसानों को जागरूक भी करेंगे।
डीएम ने कहा कि ईकेवाईसी कार्य को 15 मई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं, इसके उपरान्त पंचायत सचिवालय, पंचायत भवन, विद्यालय पर सूची को चस्पा कर खुली बैठक के माध्यम से सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा। जिसके उपरान्त पात्र, अपात्रों का चिन्हांकन सूची को अद्यतन किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एफपीओ के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर स्वावलंबी बनाया जाए। मत्स्य पालन के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को अवश्य मिलना चाहिए।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह, एलडीएम वीरेन्द्र सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी मनीष सिंह, एडीओ कृषि, किसान सहायक, एटीएम, बीटीएम आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks